राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयनकर्ता बनीं बिभा मौर्य,पांच दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 29 सितंबर से गोरखपुर में होगी आयोजित
आजमगढ़। डाक्टर भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश के प्राचार्य हरिवंश सिंह ने जनपद आजमगढ़ के लालसा कृषक इण्टर कालेज नीबी मोहब्बतपुर की छात्रा विभा मौर्या को आगामी पांच दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में आयोजित क्रीड़ा में चयनकर्ता के रुप में रहेंगी। सठियांव विकास खण्ड के हाजीपुर गांव के निवासनी विभा मौर्या को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयनकर्ता नामित किए जाने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में चयनकर्ता के रुप में नामित की गई विभा मौर्या ने बताया कि एनआईएस (नेशनल इंस्टीट्यूट सेवा कोच के आधार पर उनका चयन किया गया)। यह प्रतियोगिता आगामी 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक गोरखपुर में आयोजित होगी। चयन के बाद बधाई देने वालों में मुख्य रूप से अवधेश यादव, सुरेश यादव, धनंजय मौर्य सहित तमाम लोग बधाई देने में शामिल हैं।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment