विराट कुश्ती दंगल का आयोजन : निजामाबाद
आजमगढ़ निजामाबाद मां शीतला की पावन धरती पर राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव की देखरेख में संपन्न होगा दंगल प्रतियोगिता आजमगढ़ मऊ वाराणसी जौनपुर गोरखपुर फैजाबाद तथा गाजीपुर के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया दंगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया विशिष्ट अतिथि ललन कुमार मीडिया प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा ब्लाक प्रमुख मिर्जापुर बलवंत यादव रहे, और जिला पंचायत सदस्य विश्वास यादव और निजामाबाद चेयरमैन प्रेमा यादव और ब्लाक प्रमुख रानी की सराय इसरार अहमद प्रधान के पद के प्रत्याशी अखिलेश यादव महामंत्री मिर्जापुर प्रधान के पद के प्रत्याशी कमलेश यादव और प्रधान के पद के प्रत्याशी चंद्रभान यादव जी और वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्र और वरिष्ठ पत्रकार श्यामजनम यादव प्रमुख लोग रहे कुश्ती प्रतियोगिता सुबह 11: 00 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम लगभग 6: 00 बजे तक चलती रही जिसमें लगभग 120 से 125 जोड़ी पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया कुश्ती दंगल का संचालन प्रेम शंकर तिवारी जी वाराणसी से चलकर आए थे उनके द्वारा किया गया दंगल में लगभग 10 जोड़ी बालिका पहलवानों की कुश्तियां संपन्न हुई रमाकांत यादव आजमगढ़ राकेश वाराणसी को राजनीश अरे अभिनव चड़ई मोनू जौनपुर सुरेंद्र गोरखपुर विशाल मऊ सिकंदर जौनपुर धनंजय जौनपुर मनीष गोरखपुर इसी क्रम में खुशियां चलती रही दंगल की सबसे बड़ी इनामी कुश्ती 21000 रुपए की जिसान पहलवान फैजाबाद और महेश पहलवान वाराणसी के बीच हुई कुश्ती दंगल का समापन रानी की सराय के पूर्व प्रमुख इसरार अहमद द्वारा किया गया इस मौके पर निजामाबाद चेयरमैन प्रेमा यादव और जिला पंचायत विश्वास यादव और उप जिलाअधिकारी राज नारायण पटेल, डॉक्टर हरिराम , राम प्रवेश , और मिथिलेश ,प्रवीण सिंह, आशुतोष द्विवेदी, डॉ आदित्य सिंह ,गोपाल गुप्ता भी दूसरा माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष तथा अन्य सम्मानित जनों की उपस्थिति कुश्ती प्रतियोगिता चलती रहे निर्णायक की भूमिका में ओमकार यादव गोरखपुर अशोक सोनकर जौनपुर रामवृक्ष आजमगढ़ रहे दंगल समाप्त होने पर अमरजीत यादव ने सभी लोगों को धन्यवाद और बहुत-बहुत बधाइयां ज्ञापित किया।
Leave a comment