Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन :अतरौलिया

अतरौलिया:स्थानीय पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्र द्वारा किया गया। खेल में दौड़ बालक वर्ग 800 मीटर में रूद्र प्रताप प्रथम मोहम्मद ताबीज द्वितीय तथा अमित तृतीय रहे। 15 सौ मीटर दौड़ में रूद्र प्रताप प्रथम नीलेश यादव द्वितीय स्थान पर तथा मनोज यादव तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में चांदनी सिंह प्रथम रूपा निषाद द्वितीय तथा आरती तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में बालिका वर्ग में वासेपुर डडवा विजेता तथा पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। कुश्ती 60 किलो में विकास विजेता तथा नीलेश यादव उप विजेता रहे। 69 किलो में हरीश यादव विजेता तथा जावेद मलिक उपविजेता रहे। दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया गया। सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh