युवा खेलेगा : महाकुंभ सीजन 5 टूर्नामेंट का तीसरा दिन
अतरौलिया।क्रिकेट महाकुंभ सीजन 5 का आज तीसरे दिन के बीच आज मैच में आठ टीमों ने प्रतिभाग लिया।
बता दें कि वो राजपुर स्थित मैदान में सीमा हॉस्पिटल के सामने सात दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया गया है, जिसमें आज तीसरे दिन का पहला मैच हैदरपुर बनाम सिकंदरपुर के बीच खेला गया ।यह मैच निर्धारित आठ आठ ओवरों का खेला गया, जिसमें पहले खेलने उतरी हैदरपुर की टीम ने 6 विकेट खोकर 54 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी सिकंदरपुर की टीम ने बिना विकेट खोए ही इस आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी क्रम में चकपुरंदर बनाम सीआईबी इंडिया न्यूज़ टीम के बीच निर्धारित पांच पांच ओवरों का मैच खेला गया। जिसमें पहले खेलने उतरी चक पुरंदर की टीम ने 5 ओवर में 3 विकेट खोकर 43 रन का लक्ष्य रखा ।जवाब में खेलने उतरी सीआईबी इंडिया न्यूज़ की टीम ने 4 विकेट खोकर चौथे ही ओवर में लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने नाम कर ली।इस मैच के मैन आफ द मैच अखिलेश रहे तथा मैच के निर्धारित अंपायर मनोज तिवारी ,राहुल यादव रहे। कॉमेंटेटर संजय मिश्रा" भालू" व अमलेंदु आवारा रहे।मैच के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नितिन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि अंजनेय सिंह उर्फ जिम्मी आरटीओ संत कबीर नगर तथा अभिनव सिंह रहे। इस मैच के आयोजक सुशील मिश्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट का 25 तारीख को सेमीफाइनल तथा 26 तारीख को फाइनल मैच खेला जाएगा।इस मौके पर सुनील यादव, राजन तिवारी, अंकित सिंह मंडेला, सोनू श्रीवास्तव ,संजय सोनकर ,सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment