हिंद डिफेंस अकैडमी में पुलिस और फौज के अभ्यर्थियों को हड्डी रोग विशेषज्ञ ने दिया टिप्स
आजमगढ़ मण्डल के अन्तर्गत तहसील बूढ़नपुर के जलालपुर महाबल पट्टी गांव में पटेल काम्प्लेक्स के सभागार में हिन्द डिफेन्स एकडमी व्दारा फौज व पुलिस की भर्ती हेतु संचालित निजी कोचिंग सेंटर में कोचिंग कर रहे युवक व युवतियों को हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर नितिन सिंह उर्फ चन्दन सिंह ने अभ्यास के दौरान हो रही दिक्कतों के निवारण हेतु विभिन्न तरीके सुझाए। इन्होने कहा कि कोचिंग लेने के साथ साथ प्रशिक्षणार्थियों में अनुशासन निरंतरता व संचयता अति आवश्यक है विना इसके प्रशिक्षण लेने वाला शख्स सफल नहीं हो सकता है इन्होने खान पान की महत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कहा कि बाजार में बिकने वाली सभी अनावश्यक खाधसामग्रियो से बचना होगा प्रोटीन युक्त आहार लेने की आवश्यकता बताई। इन्होंने इस अवसर पर चेक अप भी किया । कार्य क्रम में पूर्व फौजी राजेश सिंह पूर्व फौजी अजय सिंह व पूर्व फौजी शम्भाजी राव पटेल ने संयुक्त रूप से डाक्टर नितिन जी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
Leave a comment