Education world / शिक्षा जगत

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेल महाकुंभ का आयोजन

•सरायख्वाजा के सिद्धिकपुर स्थित रामकिशुन सिंह महाविद्यालय में हुआ आयोजन

जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार सिद्धिकपुर स्थित रामकिशुन सिंह महाविद्यालय में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील और ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


खेल मैदान में शनिवार आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ करंजाकला प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव ने फीता काटकर किया लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज खेल महाकुंभ से ग्रामीण और क्षेत्रीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता से गांव और कस्बे में रहने वाले खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का मंच प्राप्त होता है इस तरह की प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।ब्लॉक स्तरीय 100 मी दौड मे शिवांगी, 200 मी दौड में चंचल,तथा वालीबॉल में इंदिरा गाँधी स्टेडियम प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तहसील स्तरीय प्रतियोगिता 100 मी बालक दौड मे विजय,200मी बालक में चंचल, खोखो में करंजाकला टीम,कबड्डी में करंजाकला,शाटपुट बालक मे अमन व बालिका सिरकोनी से कोमल विजेता रही। महाकुंभ में विजेता सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सुनील यादव ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि करंजाकला खंड विकास अधिकारी पवन प्रजापति, बीईयो राजेश कुमार वैश्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जय विक्रांत सिंह,अध्यक्ष प्रा0 शिकंध,शैलेंद्र पाल,श्रवण यादव, संजय सिंह, प्रियंका सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh