राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत निकाला गया जागरूकता जुलूस
दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत मतलूबपुर स्थित मां शकुंतला इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के प्रथम दिन स्वयं सेवक स्वयं सेवकियों ने महाविद्यालय से हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां जिसपर लिखा था
मन में रखो एक ही सपना
स्वच्छ बनाना है भारत अपना
भारतीय संस्कृति की एक पुकार
स्वच्छता है हमारा अधिकार
को लेकर नारे लगाते हुए हैदराबाद स्थित शिव मंदिर पहुंचे वहां पर स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई इसके बाद स्वयंसेविकाओं द्वारा रंगोली बनाई गई तत्पश्चात नुक्कड़ नाटक भ्रूण हत्या, दहेज कुप्रथा ,स्वच्छता अभियानआदि का मंचन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या खुशबू राय कार्यक्रम अधिकारी स्तुति कुमार राय,राकेश कुमार, अरविंद यादव, सुबाष चंद्र प्रजापति,पूनम पाठक,ब्यूटी सिंह, सालेहा खान,प्रशांत मौर्य, हेमंत कुमार सहित स्वयंसेवक,सेविकाएं उपस्थित थे।















































































Leave a comment