Education world / शिक्षा जगत

स्वच्छता को अभियान ही नहीं, जिम्मेदारी भी समझें: आचार्य विक्रम देव , एनएसएस शिविर में स्वच्छता और जल संरक्षण पर किया गया जागरूक


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर समाज में स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान का आयोजन अमृत सरोवर पर किया गया, कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की तथा प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाया। इसके साथ ही, जल संरक्षण के महत्व को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें “स्वच्छ जल, निर्मल कल” और “पानी बचाओ, जीवन बचाओ” जैसे नारों के माध्यम से संदेश दिया गया। इसके अलावा, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने स्वच्छता और जल संरक्षण पर अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। 
आचार्य विक्रम देव ने कहा ने कहा, कि "स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है। हमें जल स्रोतों की स्वच्छता को बनाए रखना और समाज में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। यह छोटे प्रयास बड़े बदलाव की नींव रखते हैं।" 
स्वयंसेवकों ने "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" के संकल्प को दोहराते हुए अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस पहल से स्थानीय निवासियों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी और उन्होंने भविष्य में इस अभियान को समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी,  डॉ शशिकांत यादव,  डॉ अनुराग मिश्र,  डॉ. विशाल यादव,  डॉ. अजय कुमार मौर्य,  उद्देश्य सिंह, स्वयंसेवक प्रभात तिवारी, आनन्द सिंह प्रियांशी मौर्य, हर्ष दुबे सहित NSS के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh