प्रथम जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम का समापन
दीदारगंज-आजमगढ़ । बुधवार को ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज में महाराजा सुहेलदेव
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार के द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया l इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि आईपीएस एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन तथा मां दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश प्रजापति थे कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्श के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ,एसपी ग्रामीण चिराग जैन को अंग वस्त्रम और ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक श्री रामचंद्र मिश्र ने सम्मानित किया तथा विशिष्ट अतिथि मां दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश प्रजापति को ओमप्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समागम संयोजक डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने अंग वस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया सम्मान किया l समापन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि जब व्यक्ति को रास्ते में चलते समय ठोकर लगता है तो निश्चित रूप से उसे समझना चाहिए कि आखिर यह ठोकर क्यों लगा उसे एक सीख मिलती है और पुनः वह आगे बढ़ने का काम करता है एसपी चिराग जैन ने रोवर्स रेंजर्स छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म करते रहो हार ना मानो एक दिन सफलता तुम्हें जरूर मिलेगी ईश्वर पर भरोसा रखो कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृष्णकांत मिश्रा ने सबका गर्म जोशी से स्वागत करते हुए निरंतर हमेशा जब भी विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों के लिए जब भी महाविद्यालय को याद करेगा मैं बढ़-चढ़कर अपने यहां कार्यक्रम करने के लिए तैयार रहूंगा l वह कोई भी समागम हो विश्वविद्यालय समागम हो या राज्य स्तरीय समागम हो l संयोजक समागम प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छोटेलाल चतुर्वेदी, अनूप मिश्रा डॉक्टर रजनीश कांत उपाध्याय , आशीष सिंह ,डॉ आर एस एन त्रिपाठी , कन्हैया प्रसाद तिवारी, डॉक्टर प्रतिमा सिंह ,डॉक्टर अजय यादव, डॉक्टर कमाल अख्तर आदि महाविद्यालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l
Leave a comment