ओमप्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय फुलेश में विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ
दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश के फार्मेसी कालेज में ओम प्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा0 धीरेंद्र मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को दीक्षा बैच व डायरी देकर प्रोत्साहित किया और उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के सम्यक इतिहास पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि डा0आरएसएन त्रिपाठी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने भोजन मंत्र के साथ अल्प आहार ग्रहण किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। देश भक्ति गीत, ब्यक्तित्व पर चर्चा हुई कार्यक्रम अधिकारी डा0सतीस कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधन कृष्ण कांत मिश्र, राम चंद्र मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, प्रियंका मिश्रा ,कार्यक्रम अधिकारी डा0 आरके उपाध्याय तथा कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन लक्ष्य गीत और राष्ट्र गान के साथ किया गया।















































































Leave a comment