Education world / शिक्षा जगत
अध्यापक पिता के यादगार में बेटे ने किया बड़ा दान
Feb 21, 2025
1 month ago
5.1K
बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पाँती खुर्द पर कार्यरत अध्यापक स्वर्गीय धर्मेंद्र यादव के बड़े पुत्र ने शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया और स्कूल के लिये पांच सीलिंग फैन और एलईडी लाइट भेंट किया।
संदीप यादव ने कहा कि पिता स्वर्गीय धर्मेंद्र यादव विद्यालय के प्रति काफी समर्पित रहते थे बच्चों से उनका काफी लगाव रहता था।इस दौरान सुर्य कुमार राय ,आशुतोष मिश्रा, राजू कन्नौजिया सह-संयोजक टीचर सेल्फ केअर टीम,रीना अग्रवाल,प्रियंका राव, तारा सरोज आदि लोग उपस्थित थे।
Tags:
# आजमगढ़















































































Leave a comment