Education world / शिक्षा जगत

बच्चों के मनमोहक कार्यक्रमो ने हर किसी का दिल जीत लिया - हेमन्त किंडर गार्टन कॉन्वेंट स्कूल अंबारी

 

अम्बारी आजमगढ़।हेमन्त किंडर गार्टन कॉन्वेंट स्कूल अंबारी में धूमधाम से 76 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया तादें कि, भारत देश को यूं ही भारत माता नहीं कहा जाता है , जिसके नन्हें मुन्ने बच्चों में भारत माता के गणतंत्र दिवस पर अतुल्य प्रतिभा का प्रदर्शन करने और अपनी क्षमता का परिचय देने का सामर्थ हो,ऐसे देश की एक एक कण में मां भारतीय का एहसास हैं ,साथ ही जहां जय किसान जय जवान की बोली हर दिल में है ।

 

  लेकिन इनका शुरुवात होता है, एक विद्यालय से । जी हां, जब विद्यालय हेमन्त किंडर गार्टन कॉन्वेंट स्कूल अंबारी जैसा हो तो चार चांद लगा देता है। एक बार फिर बतादेंकि, अभी कुछ समय पहले हमने बाल मेला भी दिखाया था, जिसमें बच्चों के उच्च कौशल को अपने देखा था,आज हम हेमन्त किन्डन गार्डन में संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़े धूम धाम और उत्साह के साथ 76 वाँ गणतंत्र दिवस को दिखा रहे हैं ।

जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज को जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव के हाथों से फहराया गया।  उसके बाद नियमितता प्राथना और राष्ट्र गान, गीत, नुक्कड़, भाषण हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में, साथ ही मनमोहक कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया। सबसे आकर्षक बात यह थी कि, बच्चों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को बच्चों के अभिभावक के ही हाथों से मंच पर बुलाकर सम्मानित कराया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अध्यापक वसन्त और अध्यापिका संगीता जी हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में किया।

 

प्रधानाचार्य कलिंदर मौर्य और प्रबंधक अश्विनी कुमार यादव ने हजारों की संख्या में आए अभिभावकों और बच्चों का कुशल नेतृत्व और कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए अभिन्नदन किया।

 इस मौके परहजारों की भीड़ में चंद्रशेखर यादव, राम मगन मौर्य, हेमन्त यादव, उमेश चन्द यादव, प्रदीप सिंह, नीरज यादव, आदि वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh