Education world / शिक्षा जगत

17 मई तक बंद रहेंगे कक्षा 08 तक के सभी स्कूल, मौसम विभाग की एडवाइजरी पर डीएम ने दिया निर्देश


आजमगढ़। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय को 16 व 17 मई को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर दिनांक 16 व 17 मई को तेज लू चलने की सम्भावना है। 

तत्क्रम में छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त परिषदीय, स्व-वित्तपोषित मान्यता प्राप्त, सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों में 2 दिन के लिए शिक्षण कार्य बन्द रहेंगे।

 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक / शिक्षामित्र/अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय कार्यों/दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh