Education world / शिक्षा जगत

एन एस एस शिविरार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली - राणा प्रताप पीजी कालेज के शिविर में संगोष्ठी भी आयोजित

सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा श्री संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया में लगाये गये विशेष शिविर के पांचवें दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता रैली और द्वितीय सत्र में हार्टफुलनेस संस्थान के ध्यान योग पर चर्चा की गई। 
 कार्यक्रम प्रभारी डॉ बृजेश सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली श्री संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया परिसर से प्रारम्भ होकर विवेक नगर के विवेकानंद पार्क पहुंची । यहां से शिविरार्थी मतदाता जागरूकता सम्बंधित विभिन्न नारे लगाते हुए निराला नगर ,घासीगंज , गभड़िया‌, चौक घंटाघर के रास्ते जिला चिकित्सालय पहुंचे । शिविर स्थल पर रैली का समापन हुआ। 
दूसरे सत्र में हार्टफुलनेस ध्यान योग पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता डॉ.आर सी.सिंह ने कहा  'जब हम अपने भीतर से आती हुई बातों को सुनकर उनकी प्रेरणाओं को समझना सीख जाते हैं तो हम  अपने जीवन के मालिक बन जाते हैं । 
हृदय पर ध्यान करते हुए मन के साथ हृदय के सूक्ष्म समन्वय की प्रक्रिया पूरी होती है इसीलिए हम इस प्रक्रिया को हार्टफुलनेस कहते हैं । इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डॉ.नीतू सिंह, साक्षी शर्मा, जिगर , अंतिमा सिंह व ऋषि सोनकर आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh