Education world / शिक्षा जगत

दशमोत्तर छात्रवृत्ति की तिथि बढ़ी, १५ नवंबर तक हुआ तिथि

आजमगढ़ 07 नवम्बर-- जिला समाज कल्याण अधिकारी  मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्रों को आनलाइन करने की अंतिम तिथि 07 नवम्बर 2022 शिक्षण संस्थानों द्वारा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 है। दिनांक 07 नवम्बर 2022 को जिला समाज कल्याण अधिकारी के लांगिन पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के 55229 छात्रों द्वारा फाइनल सबमिशन किया गया है, जिसके सापेक्ष शिक्षण संस्थाओं द्वारा मात्र 25031 छात्रों का डाटा अग्रसारित किया गया है। 30198 डाटा शिक्षण संस्था की लांगिन पर फारवर्ड करने हेतु अवशेष है, एवं सामान्य वर्ग के 12252 छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को फाइनल सबमिशन किया गया है, जिसके सापेक्ष शिक्षण संस्थानों द्वारा सामान्य वर्ग के मात्र 5044 छात्रों का डाटा अग्रसारित किया गया है। 7208 छात्रों का डाटा शिक्षण संस्थानों की लांगिन पर फारवर्ड करने हेतु अवशेष है। कुल 67481 डाटा फाइनल सबमिशन के सापेक्ष शिक्षण संस्थाओं द्वारा 37406 डाटा को अग्रसारित किया गया है एवं संस्था की लांगिन पर 30075 डाटा अभी अवशेष है। शिक्षण संस्थाओं द्वारा अत्यन्त धीमी गति से डाटा अग्रसारण का कार्य किया जा रहा है। धीमी गति से डाटा अग्रसारण होने पर अंतिम तिथियों पर में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद आजमगढ़ के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्रों से आवेदन एवं संस्था की लॉगिन पर अवशेष अनुसूचित जाति 30198 एवं सामान्य वर्ग के 7208 डाटा कुल-30075 डाटा को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न रहे।

 

-------जि0सू0का0 आजमगढ़-07.11.2022--------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh