Education world / शिक्षा जगत
दीदारगंज की सना का बीए फ़्रेंच एंड फ्रेंकोफोन स्टडीज हेतु चयन
Oct 27, 2022
2 years ago
19.4K
दीदारगंज - आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासिनी छात्रा सना खान पुत्री हसन मेंहदी का जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली में बीए फ़्रेंच एंड फ्रेंकोफोन स्टडीज 2022 - 23 हेतु चयन होने से परिवार तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है। विश्वविद्यालय में बीए फ़्रेंच एंड फ्रेंकोफोन स्टडीज में प्रवेश हेतु कुल 40 सीटों में प्रवेश परीक्षा 12वां स्थान प्राप्त किया। प्रवेश परीक्षा में कुल 3 लाख 50 हजार छात्रों ने प्रवेश हेतु परीक्षा में भाग लिया। बुधवार को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा सना खान को क्षेत्रीयजन परिवार से मिलकर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं।
Leave a comment