Education world / शिक्षा जगत
धनतेरस व दीपावली पर न्यु लोटस वैली इंटर नेशनल कालेज बघैला बिलरियागंज में बच्चों ने विभिन्न प्रकार से अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
Oct 23, 2022
2 years ago
13.9K
आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज स्थिति बघैला में धनतेरस व दीपावली के अवसर पर न्यु लोटस वैली इंटर नेशनल कालेज बघैला बिलरियागंज में बच्चों ने विभिन्न प्रकार से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें मौके पर बच्चों के साथ अध्यापक व कालेज के मैनेजर संदीप चौरसिया व प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया के साथ छात्र छात्राओं में दीपक, संदीप,अजय, अनीता,मंजू, रितिक, आदित्य, आदि उपस्थित रहे वहीं बच्चों ने रंगोली बनाकर कर दीप जलाया व एक दूसरे को धनतेरस व दिपावली की बधाई दिया और कालेज के सभी अध्यापकों व, प्रधानाचार्य, मैनेजर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया
Leave a comment