किसान के बेटे का हुआ यूपीपीसीएस में चयन, गांव में खुशी का माहौल
मार्टिनगंज आजमगढ़:उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपी एससी2021-2022 का परिणाम बुधवार कों घोषित हों गया है आजमगढ़ ठेकमा के ग्राम सभा दरियापुर बसही के संजय सरोज का 2021 यूपीपीएससी प्रांतीय शिक्षा सेवा में चयन हों गया संजय सरोज की हाइस्कूल और इंटर तक की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज बिजौली ठेकमा में हुई! स्नातक की पढ़ाई शिब्ली नेशनल कॉलेज आज़मगढ़ में हुई कई वर्षो से प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहें थे इनके पिता एक छोटे सामान्य किसान है संजय कुछ साल पहले सहायक अध्यापक पद पर चयनित हुए थे, वर्तमान समय में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज लालगंज में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं परिणाम आते ही गांव क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल बन गया ग्रामीण नेता सभी लोग बधाई दें रहें हैं!संजय सरोज नें कहा मेहनत का फल जरूर मिलता हैं अगर हम किसी कों लक्ष्य बना लें तो हमें उसपर अपना सौ प्रतिशत ध्यान देना चाहिए और किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराना भटकना नहीं चाहिए सिर्फ अपने ऊपर विश्वास रखें सफलता अवश्य मिलती है संजय सरोज के घर पर बधाई देने के लिए अध्यापक और छोटे नेताओं का ताँता लगा हुआ हैं सभी लोग संजय का फुल माला से स्वागत कर रहें हैं।
Leave a comment