यादो के झरोखे से झांका तो छलक उठे नयन , पुरातन छात्र सम्मेलन मे पुरानी यादो को यादकर भावुक हुए छात्र व छात्राऐ
सरायख्वाजा जौनपुर।सहकारी पीजी कालेज मिहरावाॅ में सोमवार पुरातन छात्र सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे छात्र व छात्राओ ने अपने जीवन के गुजरे पलो को याद की तथा कालेज की खट्टी व मीठी यादो को सभागार मे उपस्थित लोगो के साथ साझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ मे संस्थान के छात्रो द्वारा सुदर गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रही प्रोफेसर पुष्पा सिंह ने अतिथियो को सुंदर वाक्य की प्रस्तुति करके स्वागत किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने कहा महाविद्यालय अनवरत प्रगति की ओर अग्रसर है संसाधन सीमित था किसी तरह से काम चलता था विकट परिस्थितियों में गुरुजनों ने हमें शिक्षा दी और प्रेरित किया,गुरुजनों की प्रेरणा और आशीर्वाद से आज मैं इस काबिल बन पाया हूं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची प्रोफेसर बीना देवी ने कहा कि सहकारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के अध्यापक छात्र व छात्राओ ऊर्जा से भरे है।शिक्षक हमेशा यही प्रयास करता है की उसका छात्र व छात्रा को अपने से आगे देखना चाहता है।शिक्षक अपने छात्र व छात्रा के सफलता पर उतना ही खुश होता है जितना एक पिता अपने पुत्र के सफलता पर होता है।प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन पूर्व छात्रों के साथ भावनात्मक संबंधों को बनाए रखने के लिए किया गया है। हम सब उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं और आगे चलकर नैक भी होगा और संकायों का भी विस्तार होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित पुरातन छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया तथा प्रोफेसर मुक्ता राज को सर्वोच्च शिक्षक का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद किया,इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह,पुरातन छात्र राधेश्याम सिंह,उमाशंकर गुप्त, राम सिगार यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment