Education world / शिक्षा जगत

सफर सड़क उपभोक्ता सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

कादीपुर, सुलतानपुर : समाजसेवी संस्था किरन सेवा समिति लखनऊ के तत्वाधान में नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर के सभागार में सफर सड़क उपभोक्ता सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन आयोजित किया गया। कादीपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि कादीपुर के पुलिस उपाधीक्षक रमेश रहे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश क्रम में किरन सेवा समिति लखनऊ के इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कादीपुर पुलिस उप अधीक्षक रमेश कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं छात्र गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा से ही जीवन रक्षा हो सकती है। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। आप सब लोग सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिए अपने वाहनों को तेज गति से ना चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कतई ना करें ।शराब और वाहन इन दोनों का मेल नहीं है आप सब समाज के जिम्मेदार नागरिक हैं अपने स्वयं और दूसरों को भी शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह अवश्य दें। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें सीट बेल्ट से हम और आप सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान से मुन्ना ने कहा कि जीवन बहुत ही अनमोल है इसकी रक्षा और सुरक्षा स्वयं हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। आज कादीपुर के नेशनल इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच संगोष्ठी आयोजन आयोजित कर सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर किरण सेवा समिति लखनऊ ने बहुत ही सुंदर कार्य कर जीवन रक्षा में अपना योगदान दे रही है जो सराहनीय कार्य है। नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा से संबंधित इस संगोष्ठी में सत्यम कला केंद्र द्वारा सड़क जागरूकता पर नाटक की प्रस्तुति सराहनीय रही वहीं उपस्थित लोगों के बीच अच्छे कार्यों को लेकर के संस्था के प्रबंधक इंद्रजीत और कार्यक्रम समन्वयक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह देकर के लोगों का अभिनंदन भी किया। इस मौके पर कादीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप रावत, नेशनल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अजय प्रताप सिंह, राजकुमार अमरीश, अजय बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान बरवारीपुर भीम सिंह, जितेंद्र सिंह भदैया। दिनेश मिश्रा पुटुन, प्रदीप श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग व विद्यालय के छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार सिंह ने किया आभार संस्था के प्रबंधक इन्द्रजीत ने किया।
">

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh