कूड़ा डंप की समस्या को लेकर अतरौलिया बज़ारवासियों ने उपजिलाधिकारी से लगाई गुहार
अतरौलिया।कूड़ा डंप करने का स्थान ना मिलने की वजह से नगर पंचायत अतरौलिया का नहीं उठा कूड़ा ।बता दें कि नगर पंचायत में कूड़ा डंप करने की जटिल समस्या काफी दिनों से थी जिसके निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर द्वारा चिस्तीपुर ग्राम सभा में ग्राम समाज की जमीन पर नगर पंचायत का कूड़ा गिराने के लिए जमीन आवंटन की गयी थी मगर स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा भारी विरोध के चलते वहां पर कूड़ा नहीं गिराया जा रहा ।नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा कूड़ा अगल-बगल के विभिन्न स्थानों पर गिराना शुरू कर दिया गया, जिससे संबंधित गांव के लोगों द्वारा इसका भारी विरोध करने लगे जिसकी वजह से शुक्रवार को भी सफाई कर्मी कूड़ा गिराने गए तो ग्राम वासियों ने कूड़ा डंप करने से मना कर दिया, जिस पर नगर पंचायत कर्मियों ने कूड़ा गाड़ी में भरकर ही छोड़ दिया ।इससे खिन्न खाए सफाई कर्मियों द्वारा आज नगर पंचायत का कूड़ा नहीं उठाया गया जिससे नगर पंचायत वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान का हवाला देते हुए बताया गया कि दुकान के सामने कूड़े का ढेर लगने से बदबू की वजह से ग्राहकों को आने में काफी दिक्कतें हो रही है। इस संदर्भ में जब अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कूड़े को डंप करने का कोई स्थान अभी तक निर्धारित ही नहीं है, इसके संदर्भ में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर से बात करके जल्द से जल्द कूड़ा डंप कराने का स्थान निर्धारित किया जाएगा ,वही आज तत्काल उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर को अवगत कर कूड़ा डंप का जल्द निस्तारण किया जाएगा।
Leave a comment