अंबेडकरनगर(विकाश कुमार की रिपोर्ट): ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए जिले में राज्य वित्त योजना के तहत करीब 5 करोड़ रुपए की धनराशि पहुंच गई है। इससे ग्राम पंचायतों में नाली, सड़क, खड़ंजा, पंचायत भवन के अलावा परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराया जाएगा। शासन से धनराशि आने के बाद पंचायतीराज विभाग ने विकास कार्यों को गति देने के लिए पंचायतों को निर्देशित किया है। कहा गया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य कराया जाए। यदि लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। धनाभाव के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन सहित अन्य विकास कार्यों प्रभावित हो रहे थे। धनराशि पहुंचने के बाद अब ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी आएगी।
बताते चलें कि जिले में कोरोना संक्रमण के बीच धनाभाव के चलते कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। इस बीच शासन ने जिले की 922 ग्राम पंचायतों के लिए 4 करोड़ 83 लाख रुपए की धनराशि भेज दी है। इस धनराशि से ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, खड़ंजा, जल निकासी के लिए नाली।
Leave a comment