अनियंत्रित स्कूल बस गई खाई में पलटने से बालबाल बचीं, बच्चे सुरक्षित
आज़मगढ़(सरफराज़ अहमद की रिपोर्ट)निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव के सामने लिंक रोड पर निस्वां इंटर कालेज बीनापारा स्कूल की बस सड़क के किनारे खाई में जा करवट होकर पलटने से बच गई।यह बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।आये दिन इस तरह की घटना आम बात सी हो गई है।यदि प्रशासन इसे नही चेता तो किसी भी दिन अप्रिय घटना घटित हो सकती है।कारण कि इस समय क्षेत्रों में स्कूलों की भरमार सी हो गयी है।लोग संस्था मे विधार्थियों के आने जाने की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था भाडा़ लेकर कर रखे हैं।और दस सीटों की जगह एक ही वाहन मे पचासों छात्रों को लादकर ओवरलोड वाहन चलवा रहे हैं।जिसके कारण आये दिन इस तरह की घटना घटित हो सकती है।संस्थाओं के प्रबंधको का मनमाने रवैये मे परिवर्तन नही हो रहा है।अभिभावकों मे भी इस बात को लेकर काफी असंतोष व्यापत है उनका कहना है कि भाडा़ सीट पर बैठकर आने जाने का देने के बाद भी बच्चों को वाहनों मे खडा़कर ले आया जाया जाता है।जो यह गल्त है यदि कोइ अप्रिय घटना होती है तो सारा दोष संस्थाओं के मैनेजमेंट की होगी.















































































Leave a comment