Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कुरैशी समाज ने उत्पीड़न को लेकर दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

आज़मगढ़ : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध में 24 जून 2021 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को अबूजैद आजमी अध्यक्ष जिला अल्पसंख्यक कॉन्ग्रेस कमेटी आजमगढ़ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि उत्तर प्रदेश में बंद पड़े सालाटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ शीघ्र चालू किया जाए तथा जिन जिलों में स्लाटर हाउस नहीं है वहां शीघ्र आधुनिक सलाटर हाउस का निर्माण कराया जाए सरकारी सलाटर हाउस ना होने के कारण निजी सलाटर हाउस स्वामी मनमाने दामों पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते हैं जिसमें मीट की महंगाई चरम पर है जिसको रोकना अति आवश्यक है उत्तर प्रदेश सरकार ने छोटे दुकानदारों के लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण की प्रक्रिया को साधारण कर सभी को लाइसेंस दे और जिनके पास नहीं है उनको भी लाइसेंस दिया जाए सपा सरकार में बंद हुए कानपुर से लेकर हापुड़ तक प्रदेश भर में बंद पड़े सभी चमड़े के कारखानों को शीघ्र चालू किया जाए चमड़े के कारखाने से वा उसके व्यापार से मात्र कुरैशी समाज ही नहीं बल्कि कई दीगर समाज भी जुड़ें है और चमड़े के गोदामों के बंद होने के कारण इन सभी समाज को रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है पुलिसिया उत्पीड़न से पूरा कुरैशी समाज और इस व्यापार से जुड़े लोग आज परेशान है गंभीर धाराओं में चालान कर जेल भेजना यह सामान्य बात हो चुकी है जिसको रोका जाना अति आवश्यक है कोई भी कुरैशी समाज का आदमी पकड़ा जाता है चाहे वह मीट व्यवसाय से जुड़ा हो चाहे ना हो उसको गौ हत्या में बड़े पैमाने पर जेल भेजा जा रहा है जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है कुरैशी समाज के ऊपर जितने लोगों के ऊपर रासुका कानून के तहत जेल भेजा गया है जो निर्दोष हैं उन पर से तुरंत रासुका हटाया जाए हमारी मांग है कि कुरैशी समाज की मांगे न्यायोचित है कृपया इन्हें शीघ्र पूरा किया जाए!मोहम्मद नजम शमी शमीम अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए होती है लोगों को रोजगार देने के लिए होती है लेकिन यह बीजेपी सरकार लोगों के पेट पर लात मार रहे अगर मारना ही है तो पीठ पर मारे पेट पर ना मारे इनके ऊपर कुरैशी समाज की आह लगेगी अगर सरकार द्वारा इस समाज को जल्द से जल्द राहत नहीं पहुंचाई गई तो होगा बड़ा आंदोलन कार्यक्रम में अधिवक्ता बिलाल अहमद उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अधिवक्ता तेज बहादुर यादव जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह, अनुज मौर्य ,शाहिद खान, राजू कुरैशी, कैश कुरैशी, मेराज कुरैशी, डॉ आदित्य सिंह ,साहब कुरैशी, अब्दुर रहमान एडवोकेट , ओमप्रकाश यादव ,धर्मेंद्र यादव ,रियाजुल हसन, राजू पटेल, सोनू प्रजापति, आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh