Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पोखरे में डूबने से बालक की मौत

 

 महराजगंज संवाददाता बजरंगी विश्वकर्मा(आजमगढ़)
       
कहां जाता है की मौत एक ऐसी सच्चाई है जो आती है तो सारे सुरक्षा इंतजामों को फेल करते हुए अपने पास खींच लाती है । ऐसा ही कुछ स्थानीय थाना क्षेत्र के आराजी शंकरपुर गांव में रविवार की रात हुआ । एक परिवार के सभी सदस्य खा-पी कर सो रहे थे तभी रात लगभग 12 बजे परिवार के मुखिया संतविजय राम की नींद टूटी तो देखा कि उनका तीसरे नम्बर का सात वर्षीय बेटा सुन्दरम अपने बिस्तर पर नहीं था । पिता ने किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत परिवार के अन्य सदस्यों को जगा कर जानकारी देते हुए बच्चे की तलाश शुरू किया तो काफी देर बाद रात लगभग 1:45 बजे घर से लगभग 150 मीटर दक्षिण स्थित पोखरे में बच्चे का उतराया हुआ शव दिखा, जिसके बाद स्वजनों के करुणक्रन्दन से गांव में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को पोखर से बाहर निकाला । घटना की जानकारी पाकर गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य निरंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया । रात लगभग तीन बजे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया । 
    घटना को लेकर स्वजनों तथा आसपास के लोगों ने यह आशंका व्यक्त किया कि मृत बालक रोजाना गांव के अन्य बच्चों के साथ पोखरे के पास स्थित पाकड़ के पेड़ के नीचे  खेलने के लिए जाता था । घटना की रात वह गहरी नींद में सपने में बिस्तर से उठकर वहां तक चला गया होगा और पोखरे में डूब गया । मृत बालक चार भाइयों व दो बहनों के बीच तीसरे नंबर का था ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh