Education world / शिक्षा जगत

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दिलाई गई शपथ

 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत गुरुवार को विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय, अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय, रज्जू भैया संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान, विधि संस्थान एवं इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई ।  शिक्षकों ने अपनी कक्षाओं को प्रारंभ करने से पहले सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई.  उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों को कड़ाई से पालन करने को कहा ।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि आज सड़कों पर लापरवाही से वाहन  चलाने के कारण बहुत सी दुर्घटनाएं हो रही है. वाहन चलते समय अपने परिवार के बारे में जरुर सोचे । एक छोटी सी लापरवाही पुरे परिवार उजाड़ देती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती ।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने युवाओं से अपील की कि दो पहिया  वाहन चलाते  समय हेलमेट का प्रयोग करें ।  सड़क सुरक्षा अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम कन्हैया ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में जन जागरूकता के माध्यम से कमी लाना है । प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है इसलिए युवाओं को अधिक जागरूक एवं जिम्मेदार होने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके । इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्र,  प्रो. राजेश शर्मा, प्रो देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रदीप कुमार,  प्रो. अजय प्रताप, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर डॉ. एस पी तिवारी, डॉ. आलोक दास, डॉ. नृपेंद्र सिंह, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. सोनम झा, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. सोनी यादव, डॉ. प्रियंका जायसवाल, डॉ. संतोष यादव,  लालबहादुर  एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक एवं  छात्र छात्राएं शपथ कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh