Politics News / राजनीतिक समाचार

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सियासत तेज, अखिलेश यादव ने अपनी जान को खतरा बताया


मुंबई के बांद्रा में NCP के वरिष्ठ बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसके साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने ‘पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा कि ‘जब जेड प्लस, Y प्लस सुरक्षा में हत्या हो जा रही है तो अब तो कही खड़े होकर गाड़ी का दरवाजा खोलने पर भी डर लगता है। हजारों लाखों की भीड़ उनके कार्यक्रमों में उमड़ती है। ऐसे में उनकी जान का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, अब उनका यह बयान काफी चर्चा में है।’

सपा मुखिया के बयान पर आईपी सिंह ने कहा- ‘देश के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता माननीय अखिलेश यादव जी की NSG सुरक्षा केंद्र सरकार तत्काल बहाल करे। हजारों लाखों की भीड़ उनके कार्यक्रमों में उमड़ती है ऐसे में उनकी जान का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।  आज मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जान को भी खतरा जताया।’ अखिलेश ने बहराइच की घटना पर कहा कि ‘मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे। यह घटना दुखद है। सरकार को न्याय करना चाहिए। जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। उन्होंने कहा- शासन की चूक की वजह से ये घटना हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh