Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रकाश हॉस्पिटल फुलेश के द्वारा , कुशल गांव में सम्पन्न हुआ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान


दीदारगंज-आजमगढ़। प्रकाश हॉस्पिटल  फुलेश  के द्वारा  कुशलगांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत नेत्र रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण डा. सादाब अहमद और उनके सहायक स्वास्थ्य कर्मी अनीता विश्वकर्मा, शिवानी मिश्रा, अविनाश मिश्रा व शशांक मिश्रा के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसमें 74 मरीजों ने स्वास्थ लाभ लिया l 
        बताते चलें कि निःशुल्क शिविर प्रारम्भ होने के पूर्व एक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु सभा का आयोजन समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं शिवप्रसाद गुप्ता भाजपा मंडलमंत्री दीदारगंज आजमगढ़ के मुख्य अतिथित्व में प्रारम्भ हुआ l विशिष्ट अतिथि के रुप में कुशलगांव के प्रधान अरविन्द जायसवाल कुरई गांव के पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार राजभर  राम चंद्र जायसवाल, डा. संजय राय डा. विजय भान मौर्य डा. सतीश चौबे चीफ फार्मेसिस्ट  ई. जितेंद्र विश्वकर्मा  डा विनोद वीरेंद्र कुमार राय  दया शंकर मिश्रा आदि लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किये l 
  चर्चा की शुरुवात  करते हुए कुशल गांव के प्रधान अरविन्द जायसवाल बोले कि हम लोगों को जागरूक करके टी. बी. व एच. आई. वी. एड्स के प्रसार पर अंकुश लगा सकते हैं l सा. स्वा. केंद्र कुशलगांव के चीफ फार्मेसिस्ट डा. सतीश चौबे बोले कि हर खाने के पूर्व और पाखने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की आदत डालकर हिपेटाईटिस बी जैसे विमारियों के प्रसार पर अंकुश लगा सकते हैं l मुख्य अतिथि शिव प्रसाद गुप्ता मुन्ना ने जनता को जागरूक करते हुए बोले कि आप लोग आँख का ऑपरेशन या अन्य  ऑपरेशन हमेशा कुशल सर्जन से करावें l बहुत सारे चिकत्सालयों में कभी कभी फर्जी सर्जन भी कम पैसे का प्रलोभन देकर ऑपरेशन कर देते हैं और मरीज की आँख और जान को खतरा पैदा हो रहा है l 
    सभाध्यक्ष समर बहादुर सिंह नें जनता को जगरूक करते हुए कहे कि आप जिस भी स्पताल में  मोतियाबिंद या अन्य ऑपरेशन करवा रहे हों उस स्पताल के संचालक से अधिकार पूर्वक कहें कि संबंधित सर्जन का नाम व फोटोग्राफ  व डिग्री अपने स्पताल पर प्रकाशित करें ताकि कोई मरीज ठगा न जा सके l सभा के अंत में श्रीराम जानकी  मंदिर कुशलगांव आज़मगढ़ के संरक्षक रामचंद्र जायसवाल नें निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पधारे सभी चिकित्स्कों चिकित्सकर्मियों  अतिथियों एवं मरीजों का आभार व्यक्त करते हुए अपने तरफ से चाय नाश्ता आदि की व्यवस्था किये l सभा का संचालन प्रकाश हॉस्पिटल फुलेश के प्रशासनिक अधिकारी पी. एन. सिंह नें किया l आशा करते हैं कि आने वाले समय में प्रकाश हॉस्पिटल निःशुल्क चिकित्सा शिविर और जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से आम ग्रामीण मरीजों की सेवा करते हुए अनुकरणीय सेवा करता रहेगा l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh