Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी मऊ ने कटान परियोजना का किया निरीक्षण

●जिलाधिकारी ने कटान परियोजना का किया निरीक्षण
कटर स्टोन ठोकर अधुरा बनने पर जतायी नाराजगी
धनौली मुक्तिधाम व रामजानकी मन्दिर रामघाट मातेश्वरी घाट का मोटर वोट से किया निरीक्षण

मऊ : जिलाधिकारी अमित सिह बंसल ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए मुक्तिधाम गौरीशंकर घाट पर पहुंचे तथा 8•33 करोड़ की लागत से नदी की धारा मोड़ने के लिये कटर ठोकर का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप सबकी लापरवाही से यह परियोजनाओ अधुरी रह गयी है जहाँ 21 कटर स्टोन ठोकर बनने थे उस जगह मानक के अनुरूप चार ठोकर भी नही बन पाया है वही मुक्तिधाम श्मशान पर खिसक रहे बोल्डर का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के एक्सीयन को तत्काल बोल्डर से गैप भरने को कहा रामजानकी घाट पीचीग बोल्डर नदी की धारा मे बह जाने को लेकर उसे मरम्मत करने का आदेश दिया तथा रामजानकी घाट से मोटर वोट से रामघाट से लेकर रसुलपुर तक बाढ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया तथा सिंचाई विभाग व बाढ खण्ड विभाग को आवश्यक निर्देश दिये तथा नवली बन्धे पर पहुंच कर नदी के रोद्र रूप को भी देखा वही नदी मे फोरलेन के बन रहे पुल का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द पुल निर्माण बनाने का निर्देश दिया उनके साथ सीआर ओ हंसराज उपजिलाधिकारी डा सीएल सोनकर एक्सीयन बिरेन्द्र पासवान एई मखरू राम जेई जेपी यादव कानुनगो सुधाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एस आई अजीत दूबे समेत आला अधिकारी मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh