Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अखिल भारत वर्षीय गोड महा सभा के तरफ से मनाया गया महारानी दुर्गावती जी का 457वा बलिदान दिवस

मऊ।अखिल भारत वर्षीय गोड महा सभा जनपद ईकाई के तत्वावधान में बलिया मोड स्थित सुन्दर नगर कालोनी गोड भवन के हाल मे महारानी दुर्गावती का 457वा बलिदान दिवस गुरुवार को मनाया गया।     बलिदान दिवस के अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुंवर गोड ने कहा कि गोड समाज की वीरांगना महारानी दुर्गावती के कदमों पर चलने से ही गोड समाज का भला हो सकता है।जिलाध्यक्ष फौजी किशन लाल गोड ने कहा कि महापुरुषों के बताये हुए मार्गों पर चलने पर ही गोड समाज आगे बढ़ सकता है।श्री गोड ने कहा कि इस सरकार मे नौकरशाही के चलते सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजनाओं से इस समाज के लोगों को बचित होना पड रहा है।अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर लडाई लडने के लिए तैयार रहना चाहिए।तत पश्चात बीरागना महारानी दुर्गावती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित किया गया।वहीं रतनपुरा विकास खण्ड के लसरा गांव में भी महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया गया।इस अवसर पर डाक्टर शिवमुनि गोड, रमाकांत गोड, श्रवण कुमार गोड, प्रमोद कुमार गोड, भूपेन्द्र गोड, रामेश्वर गोड, राहुल गोड, लक्ष्मण गोड, उमेश गोड, मरछू गोड, मनीष गोड, अमरनाथ गोड, शिवधर गोड, विजय कुमार गोड, आशा गोड, डाक्टर उर्मिला गोड, डॉक्टर चन्द्रशेन गोड, मनजीत, संजय कुमार गौड़ गोडवाना ,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रमका सचालन अखिल भारत बर्षीय गोड महा सभा के जिला महामंत्री एडवोकेट केदार नाथ गोड जिला महामंत्री ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh