Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वाहन चोरी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

अतरौलिया। वाहन चोरी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान ।बता दें कि क्षेत्र में आए दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में बृद्धि को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थल, बैंक, सार्वजनिक स्थल ,रोडवेज, स्वास्थ्य केंद्र आदि जगहों पर चेकिंग के दौरान बिना लॉक के खड़ी दोपहिया वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इस तरह की कार्रवाई से लोगों में अफरा तफरी मची रही। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं जिसे रोकने के क्रम में अभियान द्वारा सभी जगहों पर दोपहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है वही बिना लॉक की हुई गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया जा रहा है सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि अगर कहीं भी इस तरह से बिना लॉक की हुई दोपहिया वाहन मिलते हैं तो उसे तत्काल थाने पर सूचित करें पुलिस प्रशासन द्वारा उसे थाने पर लाया जाएगा तथा गाड़ी से संबंधित आवश्यक कागजात न होने की दशा में गाड़ी को सीज भी किया जा सकता है। क्षेत्र में इन दिनों मोटरसाइकिल चोर गिरोह काफी सक्रिय है जो कहीं भी बिना लाक की खड़ी गाड़ियों को आसानी से अपना निशाना बना लेते हैं और उन्हीं गाड़ियों के सहारे क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं ऐसे में वाहन स्वामी थाने पर आकर अपनी शिकायत दर्ज कराता है ।इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा जिससे अपराध की घटनाएं घटित न हो ।इस तरह की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है वही बैंक के बाहर खड़ी बिना लॉक दो पहिया वाहन को पुलिस कर्मियों द्वारा कब्ज़े में लेते हुए थाने पर लाया गया तथा क्षेत्र में इसी तरह चिन्हित जगहो जैसे धार्मिक स्थल, स्वास्थ्य केंद्र, रोडवेज, आदि जगहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर अब इस तरह का अभियान चलता रहेगा। अतः समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि जहां कहीं भी अपने वाहन को खड़ा करें वहां उसे लॉक करें तथा अपने वाहन पर ध्यान दें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh