Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बड़ी घटना को दावत दे रहा नगर पंचायत का नाला ,आए दिन हो रही छोटी बड़ी घटनाएं : आज़मगढ़

अतरौलिया। बड़ी घटना को दावत दे रहा नगर पंचायत का नाला ,आए दिन हो रही छोटी बड़ी घटनाएं ।नगर पंचायत अतरौलिया के केशरी सिंह चौक के समीप नाला जो अब तालाब में तब्दील हो चुका है। नगर पंचायत के नाले का पानी उसी में बराबर गिरता रहता है और उसी नाले में सारा कचड़ा पूरा तालाब में जाकर जमा हो गया है जिसमे जंगली झाड़ उग गए है जो बाहर से तालाब की सकल में नजर नही आता,इसी वजह से आये दिन छुट्टे पशु जाकर उस दलदल में गिर जाते है और उन्हें निकालने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नाले का पानी काफी दूषित हो गया है जिससे तमाम बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा इस नाले की बार-बार सफाई की जाती है जिसका पानी आगे जाकर तालाब की शक्ल ले चुका है ।इस तालाब में इतने जंगली घास फूस हो चुके हैं कि बाहर से देखने पर हरा भरा खेत दिखाई देता है जिसकी जद में छुट्टा पशु आसानी से आ जाते हैं और आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है।प्रभात सिंह पार्थ,समाजसेवी कार्तिक सिंह,प्रियांशु सिंह,शिवम सिंह,प्रखर सिंह,सुभम सिंह,अमित सोनकर, हर्षित सिंह,गोविंद सोनकर आदि स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह इन छुट्टा पशुओं को बाहर निकाला जाता है। लोगों का मानना है कि नाले का पानी आगे ना जाने से सारी गंदगी एक जगह पर इकट्ठा होती है जिससे अगल-बगल रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही करोना काल में संक्रामक बीमारियां फैलने का डर बना रहता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh