Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रबुद्ध ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित हुआ अतरौलिया का भिउरा गाँव

अतरौलिया ।प्रबुद्ध ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित हुआ अतरौलिया का भिउरा ग्राम ।बता दें कि भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार द्वारा उनका एक प्रोग्राम चल रहा है जो प्रबुद्ध ग्राम योजना के नाम से संचालित है इसमें सरकार के संबंधित विभाग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूटNIDIT जो ग्राम को विकसित करने के लिए आधुनिक तरीके से प्रोग्राम भारत सरकार के 5 ग्रामों को चयनित किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में अतरौलिया भीवरा ग्राम को चयनित किया गया है जिसमें ग्राम के समग्र विकास तथा डिवेलप वा हाई सिक्योरिटी बनाने के लिए आज भी भीउरा ग्राम में एक टीम द्वारा सर्वे किया गया जिसमें ग्राम में बैठक द्वारा ग्रामीणों से बेरोजगारी पानी सड़क आदि सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।इस बैठक के बाद टीम द्वारा ग्राम में जाकर नाली सड़क पानी तथा कुपोषित बेरोजगारी आदि विषय पर लोगों से जानकारी प्राप्त कर सर्वे किया गया ।इस मौके पर लीना देशपांडे असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट भारत फोर्स ने बताया कि हमारी कंपनी की तरफ से 100गांव को विकसित करने के लिए एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है उसी संबंध में प्रबुद्ध भारत जो केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट का एक भाग भीउरा गांव का सर्वे करने आया है। हम लोगों द्वारा गांव की मूलभूत समस्या तथा गांव के लोगों द्वारा उनकी समस्या को जाना गया।गांव के विकास तथा उनकी बातों को नोट कर एक प्लान तैयार किया जा रहा है और प्रबुद्ध भारत की नोडल ऑफीसर की टीम द्वारा इस पूरे प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। पूरे भारत में प्रथम फेज में 5 गांव चयनित किया गया है जिसमें यूपी का भिउरा गांव को भी चुना गया है। भिउरा गांव को इसलिए चुना गया कि इसकी जो आबादी व लोकसंख्या है 800 तक है और ऐसा सुना गया है कि यहां बेरोजगारी और पानी संबंधित कई मूलभूत समस्या है जिसे और अच्छा बनाया जा सके तथा शिक्षा और बेरोजगारी में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि इसे डेवलप करने का बहुत जल्द इरादा है और एक वर्ष के अंदर पूरा डिवेलप दिखाई देगा ।इस मौके पर स्वपन मेहरा vice president invest India पूजा दृवेदी, वीडियो विनोद बिंद ,डॉक्टर शिवा सिंह, सीता यादव ,अमरावती यादव ,नीलम ,अली अहमद ,शैलेंद्र त्रिपाठी ,अवधेश पाल ,राम सुंदर यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh