Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विजिलेंस विभाग में तैनात चालक और सिपाही को पीटा, गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले गए BJP नेता और समर्थक


चंदौली। बिजली उपभोक्ताओं से वसूली का आरोप लगाकर भाजपा नेता और उनके समर्थकों सहित नाराज उपभोक्ताओं ने अलीनगर में विजिलेंस विभाग में संविदा पर नियुक्त ड्राइवर और सिपाही की पिटाई कर दी। चालक और सिपाही को गाड़ी में बैठाकर अलीनगर थाने ले आए। यहां देर शाम तक पुलिस और विजलेंस विभाग के अधिकारियों के बीच पंचायत चलती रही। आरोप है कि विजिलेंस विभाग की टीम ने गुरुवार को सैदपुरा गांव में छापा मारी थी। इस दौरान कई लोग बिजली की चोरी करते पकड़े गए। आरोप है कि अलीनगर स्थित विजिलेंस कार्यालय में संविदा पर तैनात चालक उपभोक्ताओं से संपर्क कर सेटलमेंट के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था। कुछ लोगों ने उसे पैसे दे भी दिए। बीजेपी कार्यकर्ता मदन चौहान से भी चालक ने 30 हजार की मांग की। मदन ने भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी को यह बात बताई। सूर्यमुनी तिवारी समर्थकों के साथ विजिलेंस कार्यालय पहुंच गए। यहां विवाद शुरू होने पर समर्थकों ने आरोपी कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी। वहीं वर्दी में मौजूद विजिलेंस के सिपाही और आरोपी चालक को पकड़कर थाने ले जाने लगे। दोनों तैयार नहीं हुए तो मारपीट कर सूर्यमुनी तिवारी की गाड़ी में बैठाया और दोनों को लेकर अलीनगर थाना पहुंचे। विजलेंस के सिपाही और चालक की पिटाई से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर बिजली विभाग के उच्चाधिकारी पहुंच गए। इस संबंध में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बताया कि विजिलेंस विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे थे। कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मौके पर पहुंचा। लोग नाराज थे और मारपीट की नौबत आ गई। दोनों कर्मचारियों को बचाकर थाने ले गया। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh