Education world / शिक्षा जगत
इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकेथाॅन में 15 टीमों ने किया प्रतिभाग
Sep 14, 2024
3 weeks ago
2.7K
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकेथाॅन 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। टीम द्वारा प्रस्तुत प्रेज़ेंटेशन का मूल्यांकन जूरी मेंबर डॉ विक्रांत भटेजा (विभागाध्यक्ष), कृष्ण कुमार यादव, डॉ सुनील यादव, डॉ प्रशांत कुमार यादव एवं दीप्ति पांडे द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन आद्रिका वर्मा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बी० टेक० सीएसई एंड आईटी के छात्रों अमन वर्मा, क्षितिज प्रताप सिंह, निहार श्रीवास्तव, इप्शिता श्रीवास्तव, विनीत त्रिपाठी, रितेश चौधरी, पृथ्वीराज वर्मा, विवेक सिंह, अंशुल कुमार, समीर प्रताप सिंह और मृदुल गुप्ता ने अपना योगदान दिया ।
Leave a comment