Education world / शिक्षा जगत

पिता का ठेला पर बहा पसीना, बिटिया रिचा आर्य को मिली बड़ी सफलता

 

जीजीएस न्यूज़ 24 अंबेडकर नगर अजय यादव ।
टांडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर टांडा अंबेडकर नगर के नाम उपलब्धियां की श्रृंखला में जुड़ा एक और नाम है, टांडा अंबेडकर नगर के फट्टू पट्टी मोहल्ले के निवासी बाबूराम आर्य जो ठेले पर दही बर्फी बेचकर बिटिया को    पढ़ा लिखा कर अपनी बिटिया को तारो की तरह चमकने पर मजबूर कर दिया और उनकी बेटी रिचा आर्य भी उतनी ही लगन और मेहनत से अपने पठन-पाठन में खुद लगाए रखी और उसका परिणाम यह रहा पहले दिसंबर 2023 में केंद्रीय विद्यालय हैदराबाद में चयन और फिर प्रयास से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक लखीमपुर में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद को सुशोभित करने का जिम्मा मिला। ऐसे में रिचा आर्य सर्वप्रथम अपने माता-पिता और फिर अपने गुरुजनों को पूरा श्रेय देते हुए कहती हैंकि ,एक दिन हमारे नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी श्याम बाबू द्वारा विद्यालय में कही गई बात की मूल मंत्र मानकर हमने अपने पढ़ाई की तरफ ध्यान दिया, जिसका परिणाम आज सामने है ।

बतादें कि,रिचा आर्य ने देश की सभी बहनों और भाइयों को कहना चाहती है कि हमें जिस भी काम को करना है उसे पूरे निष्ठा और लगन से करना चाहिए, सफलता खुद आकर कदम चूमेगी ,इसका परिणाम केवल मैं नहीं बल्कि लाखों लोगों की सफलता प्रमाणित करती है।

 रिचा आर्य ने विद्यालय के सभी आचार्य अर्जुन को आभार व्यापित करते हुए बताई कि कई बार जब मुझे किसी विषय को लेकर सामने घना अंधेरा दिखाई देता था तो आचार्य जी रोशनी बनाने का काम करते थे और मुझे मंजिल तक पहुंचाने का बड़ा श्रेय है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh