Education world / शिक्षा जगत

विश्वविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस


जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया.उपस्थित विद्यार्थियों ने हिंदी वर्णमाला के साथ हिंदी भाषा को अपने मन से जोड़े रखने की प्रतिज्ञा ली. 
कार्यक्रम में  जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र ने कहा कि हिंदी भाषा दिन प्रतिदिन वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हो रही है हिंदी बोलने वालों की संख्या में हो रही वृद्धि इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा प्रतीक है.  उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में हिंदी भाषा के लिए बहुत सारी तकनीकी का विकास हो गया है. आज ऑनलाइन बहुत सारे सॉफ्टवेयर हिंदी भाषा  के डिजिटल कंटेंट तैयार करने में काफी कारगर साबित हो रहे हैं. विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ने कहा कि हिंदी भाषा नहीं हमारी पहचान है. हिंदी के साथ-साथ दूसरी भाषा सीखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अपनी भाषा पर सदैव गर्व करना चाहिए. इसी क्रम में डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर एवं डॉ. चंदन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर डॉक्टर मनोज कुमार पांडे, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ सुरेन्द्र यादव समेत विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh