Business News / ख़बर कारोबार

प्राइवेट हॉस्पिटलों पर कब लगेगी लगाम, बिना रजिस्ट्रेशन लोग तीन-तीन हॉस्पिटल धडल्ले से कर रहे हैं संचालित

बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट।

आजमगढ़ जनपद में तमाम ऐसे प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहे हैं जिनके पास ना तो कोई डिग्री है ना ही हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन फिर भी धडल्ले से लोग अपने हॉस्पिटल को संचालित कर रहे हैं तो वहीं आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग आंखों में पट्टी बांधे  पड़ा हुआ है स्वास्थ्य महकमा की नाकामी से तमाम लगातार आजमगढ़ में  प्रसूता की मौत हो रही है जिस पर लगाम लगाना इस समय जरूरी हो गया है लेकिन सवाल यह है की लगाम लगाएगा कौन  जब  जिले के आला कमान ही  आंखों पर पट्टी बंधी पड़े हुए हैं  तो लोग किससे उम्मीद रखें ।  

आजमगढ़ में लगातार हो रही प्रसूता की मौत का जिमेदार कौन आखिर क्या मजबूरी है स्वास्थ्य विभाग के बडे अफसरों का जो इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे है आजमगढ़ में प्रसुता की मौत हो रही है लेकिन मजाल है स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों को कोई फर्क पडे लोग। लोग किसको  सुनाएं अपनी दर्द लगातार ठोकरें खाकर इधर-उधर एप्लीकेशन पर एप्लीकेशन दिए जा रहे हैं लेकिन  मजाल है किसी के कान में जू तक जाए  यदि किसी पर कार्रवाई भी हो रही है तो केवल कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है आजमगढ़ मे झोलाछाप डॉक्टरो की भरमार है उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग को लेकर हमेशा शक्ति का निर्देश देते हैं लेकिन शक्ति का कितना असर होता है  इसका जीता जागता प्रमाण देखना है तो आजमगढ़ देख सकते हैं ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh