Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने दिया ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण

आजमगढ़ नेहरू हाल के सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्वक, निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया
  इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार जनपद में पंचायत चुनाव एक चरण में होगा, इसलिए सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है सभी बूथों पर 200 मीटर की लाइन चूने से चिन्हित करा लें तथा 200 मी0 के अन्दर कोई भी व्यक्ति प्रचार-प्रसार न करने पाये जो भी व्यक्ति मतदान के लाइन में लगा है उससे कोविड के गाइडलाइन के अनुसार 2 गज की दूरी का पालन कराना आपकी जिम्मेदारी है उन्होने कहा कि जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सम्पर्क में रहेंगे
  जिलाधिकारी ने बताया कि एक ऐप लांच किया गया है जिसमें सभी अधिकारियों कर्मचारियों का मोबाइल नम्बर फीड रहेगा, जिसमें एक क्लिक पर सभी का नम्बर आ जायेगा जिलाधिकारी ने बताया कि हर न्याय पंचायतों में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं पूरे जनपद में कुल 278 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 44 जोनल मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं, जो पूरे चुनाव प्रक्रिया को सफल बनायेंगे उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है
  उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ग्रामों में प्रचार करने के लिए प्रत्याशी के साथ 5 से अधिक लोग नही जायेंगे, सभी लोग मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करेंगे, किसी भी तरह की भीड़ एकत्रित नही करेंगे। यदि कोई नाटक या नुक्कड़ नाटक करना है तो उसकी अनुमति लेंगे और वहां भी कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करेंगे यदि कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन नही किया जाता है तो एपीडेमिक एक्ट के तहत संबंधित पर एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन करेंगे जिलाधिकारी ने बताया कि एक चरण में चुनाव होने से जनपद में कर्मियों की संख्या कम पड़ गयी है इसके लिए अन्य जनपदों से कर्मियों की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए डिमाण्ड भेजा जा चुका है


आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh