Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Azamgarh। स्वच्छता को लेकर जनमानस एवं सफाई मित्रो को कूड़े के पृथक-करण का जनजागरुकता कार्यक्रम का किया आरम्भ

बिलरियागंज /आजमगढ़। उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर आज  स्वच्छता को लेकर जनमानस एवं सफाई मित्रो को कूड़े के पृथक-करण का जनजागरुकता कार्यक्रम आरम्भ किया गया। प्रशिक्षक  अजीत कुमार (कम्प्यूटर आपरेटर),मो0 राशिद आज़मी ने पृथक-करण में गीला एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग कर के कलेक्शन करने हेतु सफाई मित्रो को प्रशिक्षित किया गया साथ ही साथ कार्य करते समय सुरक्षा किट पहन कर ही कार्य करने एवं जन मानस को सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग करके देने के लिए जागरुक किया गया। 

 

     नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के तहत समस्त वार्डों की मानकों के अनुरूप जांच कर स्वच्छ वार्ड का भी चुनाव करने का अभियान शुरु किया गया। उक्त प्रशिक्षण में मो0 रफिउल्लाह आज़मी (लिपिक), सोनू रावत, मो0 समीर, मो0 वसी, सत्यप्रकाश एवं सभी सफाई नायक व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहें ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh