Latest News / ताज़ातरीन खबरें

श्रवण कुमार यादव ने योग कला से स्थापित किया विश्व रिकॉर्ड, बधाई देने वालों का लगा ताता

अतरौलिया । क्षेत्र के होनहार श्रवण कुमार यादव ने योग कला से स्थापित किया विश्व रिकॉर्ड, बधाई देने वालों का लगा ताता ।अयोध्या में 21/6 /2021 को विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित "दिव्य योग साधना कुंभ" में क्षेत्र के कटोही ग्राम निवासी श्रवण कुमार यादव पुत्र उमाकांत यादव ने "एक हस्त मयूर आसन" में विश्व रिकॉर्ड बना कर पूरे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया ।बता दे कि श्रवण कुमार यादव ने 2018 में सिद्धार्थ नगर में आयोजित योग के कार्यक्रम में सुप्त गर्भासन जो 2 घंटे 22 मिनट तक लगातार करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था और इनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित किया गया ।श्रवण कुमार ने 2008 में पहली बार जूनियर हाई स्कूल भगवानपुर में कक्षा आठ से ही योग करना प्रारंभ किया परंतु 2013 से लगन पूर्वक घर पर ही योग करते रहे। फेसबुक की महिला मित्र योग गुरु याक फ्लोरेंस जो कि यूरोप की रहने वाली थी उससे प्रेरित होकर पूरे लगन से योग करना शुरू किया ।इनकी मेहनत ने इनको 2015 में योग गुरु के रूप में स्थापित कर दिया और यह तभी से देश के विभिन्न हिस्सों में योग सिखाने के लिए बुलावा आने पर जाने लगे। श्रवण कुमार योग के साथ-साथ इलाहाबाद में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी भी करते हैं। इस समय करोना काल में आपदा को अवसर में बदल कर घर पर ही ऑनलाइन योगा क्लास का संचालन करते हैं जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशों से भी लोग जुड़कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं । श्रवण कुमार अपनी लगन और कर्मठता के बल पर लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले श्रवण कुमार के पिता एक किसान तो माता गृहणी है। इनके बड़े भाई रोडवेज विभाग में कार्यरत हैं इनके पास दो छोटी बहन भी है ।इनके विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने की सूचना पाकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है। श्रवण कुमार यादव ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया उन्होंने बताया कि माता पिता के प्यार और स्नेह की बदौलत ही मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ।उनके घर पहुंच कर डॉक्टर शिव शंकर यादव ,जितेंद्र सोनी ,शेषनाथ बर्मा ,अनिल सोनकर ,राजेश सिंह आदि ने माल्यार्पण कर मिठाई खिलाते हुए सम्मानित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh