Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुष्पनगर में तीन दिवसीय वृहद यज्ञ वैदिक महोत्सव आयोजित

दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर पुरानी बाजार स्थित मेवालाल आर्य वैदिक, योग साधना आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय वृहद् वैदिक महोत्सव में आश्रम स्थित वेद मन्दिर में सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक यज्ञ संचालित है और सायं 6:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रवचन एवं भजन  होता है बुधवार सायं 6:00 बजे से भजनोपदेशक राममगन आर्य सुल्तानपुर व अनिल कुमार आर्य ने बाद्य यंत्रों के बीच कर्ण प्रिय भजन बोल सको तो मीठा बोलो, कटू बोलना मत सीखो, लगा सको तो बाग लगाओ, आग लगाना मत सीखो से स्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वहीं प्रख्यात प्रवचन कर्ता आचार्य शैलेन्द्र द्विवेदी(काशी) ने स्वतंत्रता तथा स्वच्छंद विषय  पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छंदता मनमाना ढ़ंग से जीना है विलासिता पूर्ण जीवन जीना स्वच्छंदता है। तप पूर्वक जीने का नाम स्वतंत्रता है। अनुशासित ढ़ंग से जीना स्वतंत्रता है। इस अवसर पर दिनेश आर्य, राम अचल आर्य ,संजीत आर्य, रमेश आर्य ,हिमांशु आर्य, संतलाल आर्य आदि लोग उपस्थित थे।।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh