Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गांधी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान का हुआ अयोजन


मुहम्मदपुर के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में गांधी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान के तहत तथा साफ सफाई,रैली निकाली गई, रैली रविदास मंदिर मोहिउद्दीनपुर से होते हुए मोहिउद्दीन पुर बाजार, डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति, शिवरीनारायण मंदिर, एवं मोहिउद्दीन पुर गांव भ्रमण करते हुए पुनः रविदास मंदिर पर पहुंची जहां समापन किया गया रैली में युवा स्वच्छता ही सेवा है के बैनर तले मन में रखो एक ही सपना , स्वच्छ बनाना है भारत अपना। अपना देश भी साफ हो, उसमें हम सब का हाथ हो । स्वच्छता का रखिए ध्यान, स्वच्छता से देश बनेगा महान। स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है । एक बात का रखो ध्यान, स्वच्छ हो अपना देश महान। बापू ने दिया संदेश, स्वच्छ रखो भारत देश। आदि नारे के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा श्रमदान किया गया एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई करके प्लास्टिक एवं कचरा का उचित निपटान किया गया। 
जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान  में 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024  तक "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत  प्रभात फेरी, सघन स्वच्छता अभियान, रंगोली, एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया।
 युवाओं को युवा कार्य एवं खेल मंत्रायल भारत सरकार द्वारा संचालित माय भारत पोर्टल पर जुड़ कर विभिन्न कार्यक्रमों में जुड़ने की जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर युवाओं को माय भारत किट जिसमें टी-शर्ट, कैप, डायरी एवं कलम उपलब्ध कराया गया। 
    समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने कहा कि गांधी जी ने कहा था राजनीतिक स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है ,तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता। इसलिए बेहतर साफ सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है इस अवसर पर मुख्य रूप से राम नगीना महंत, विक्रम, शिवलाल यादव, लालजीत उर्फ छन्नू  यादव, रविंदर, ऑडिटर अरविंद प्रसाद ,जनार्दन, विनोद कुमार, श्रवण कुमार,मिश्री लाल,राहुल कुमार उत्तम चंद आकाश कुमार, आतिश कुमार ,पीयूष भारती ,हिमांशु ,अमित कुमार,इंद्रेश कुमार ,बबलू,अभिषेक,आर्यन आदि लोग उपस्थित थें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh