बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नोएडा में विराट प्रदर्शन
नोएडा, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में एक विराट धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। प्रदर्शन में साधु-संतों से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और समुदायों के लोग एकत्रित हुए। महिलाओं और बच्चों ने भी इस विरोध में सक्रिय भूमिका निभाई।
बाबा बालक नाथ मंदिर के महंत नीरज राणा ने कहा हमारे देश में जब भी यह आक्रमण हुआ है देश के छूपे हुआ देश विरोदी लोगों के करण हुए हैं यह लोग हमरे देश के उत्तर प्रदेश के अन्दर संभल मे जरुर जायेंगे पर बांग्लादेश के बिषय मे कुछ नहीं बोलोगें हम सिर्फ अपने धर्म के लिए अपने लोगों के लिए कट्टर हैं हम अपने लोगों के संरक्षण चाहते हैं उसके लिए हम तत्पर भी हैं इस मंच से मेरी सरकार से प्रार्थना है की अगर सही समय पर यह बांग्लादेश मे हत्याचार रोंक लिया जाये, नहीं तो आने वाले समय यही स्थिति भारत में होने वाली है हमें अपने घर मे अपने माता बहनों को तयार रहना चाहिए अपनी रक्षा खुद करने के लिए, धर्म की रक्षा तभी कर पाओगे जब देश सुरिक्ष होगा देश सुरक्षित तब होगा जब के अन्दर आत्म भाव होगा बाबा बालक नाथ मंदिर में महंत धीरज महराज ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं एक ही नारा रहे की सभी हिन्दू एक हो जाओ तभी सेफ होगे
बांग्लादेश में बढ़ रहे अत्याचारों पर नाराजगी
हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के मंदिरों को तोड़ने और उन पर हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इस कारण कई हिंदू अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार पर नरसंहार और धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करने का आरोप लगाते हुए इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।
सांसद महेश शर्मा का बयान
धरना स्थल पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा,
“बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। भारत सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दे रही है और हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।”
उन्होंने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अल्पसंख्यक हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित नहीं की गई, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
सोशल मीडिया पर गूंजा विरोध
इस विरोध प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर भी भारी समर्थन मिला। ट्विटर, फेसबुक, और इंस्टाग्राम पर #BangladeshHinduProtest और #SanatanDharma जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “सनातन धर्म की रक्षा करो” जैसे नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद की।
नोएडा पुलिस की कड़ी सुरक्षा
धरना स्थल पर सुरक्षा के लिए नोएडा पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने हर स्थान पर निगरानी रखी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
संपूर्ण हिंदू समाज की एकजुटता
यह प्रदर्शन केवल नोएडा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे देश से हिंदू संगठनों और समाज का समर्थन मिला। साधु-संतों और महिलाओं की भागीदारी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाने और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
यह प्रदर्शन हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक बन गया और बांग्लादेश सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि अत्याचार अब और सहन नहीं किए जाएंगे।
Leave a comment