International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

बस से उतारकर यात्रियों को गोलियों से भूना, 23 लोगों की मौत से मचा हड़कंप


बलूचिस्तान के मुसाखेल जिले में सरेआम मौत का खेल खेला गया. जहां कुछ हथियारबंद लोगों ने ट्रकों और बसों में से यात्रियों को उतार दिया और उनकी पहचान करने के बाद उन पर गोलियों चला दीं, जिसमें कम से कम 23 लोग मारे गए हैं. इस हमले पर अब पंजाब सरकार का रिएक्शन भी सामने आ गया है. पाकिस्तानी सरकार की प्रवक्ता आजमा बुखारी ने कहा कि ये मुसाखेल हमला पंजाब के लोगों को निशाना बनाकर किए गए इसी तरहई के हमले के करीब चार महीने बाद हुआ है. इससे पहले अप्रैल में, नोशकी के पास एक बस से नौ यात्रियों को उतार दिया गया और उनके आईडी कार्ड की जांच करने के बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.
मुसाखेल के असिस्टेंट कमिश्नर नजीब काकर ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने न सिर्फ लोगों पर गोलियां चलाईं बल्कि उन्होंने 10 गाड़ियों में भी आग लगा दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को अस्पताल ले जाना शुरू कर दिया गया है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh