Education world / शिक्षा जगत

Sultanpur News| रोजगार मेले में 202 बच्चों को मिला रोजगार

सुल्तानपुर ।जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर विकास खण्ड परिसर में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार चौधरी के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन संदीप जी और खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि ने उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित कर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलना सराहनीय पहल है। खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा द्वारा रोजगार हेतु विस्तृत विश्लेषण कर लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन संदीप जी ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 390 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल चार निजि कंपनियों यथा- वर्धमान ग्रुप हिमांचल प्रदेश, विम्सन टेक्सटाइल हिमाचल प्रदेश, ब्राइट फ्यूचर लखनऊ एवं इन्टास बायोटेक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा कुल 202 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए बहुत ही लाभप्रद है उन्होंने बताया कि कादीपुर में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र व निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला चयनित अभ्यर्थियों को एक नई उड़ान प्रदान करेगा।मुख्य अतिथि और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।इस मौके पर से0 नि0 प्लेसमेंट अधिकारी अयोध्या मण्डल एच एन शुक्ला जी द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।उक्त कार्यक्रम में जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव,मोनू दूबे व पंकज तिवारी,पंकज पाण्डेय,उत्तर प्रदेश  कौशल विकास मिशन कादीपुर की हेड शिक्षिका कविता वर्मा,नसरीन बानो,सोनम बानो और जिला सेवा नियोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh