Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा सुल्तानपुर की बैठक जूनियर हाई स्कूल कादीपुर के प्रांगण में संपन्न

कादीपुर । राष्ट्रीय प्रजापति महासभा सुल्तानपुर की बैठक जूनियर हाई स्कूल कादीपुर  के प्रांगण में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष माता प्रसाद प्रजापति ने किया, बैठक में कादीपुर, अखंडनगर, करौंदीकला, दोस्तपुर ब्लाक के सामाजिक बंधु मौजूद रहे, इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपना-अपना परिचय देते हुए लोगों के समक्ष अपनी अपनी समस्याएं रखी, बैठक में कुम्हारी कला से जुड़े लोगों को मिट्टी एवं कुम्हारी चाक तथा मिट्टी के पट्टों पर भी चर्चा की गई । बैठक में पट्टों के आवंटन में आ रही समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया तथा उसके निस्तारण पर रूपरेखा तैयार की गई । बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र भार्गव ने किया । बैठक को जिला संरक्षक राम प्रसाद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष एवं कादीपुर तहसील विधानसभा अध्यक्ष रामसूरत प्रजापति, अधिवक्ता राधा मोहन प्रजापति ने संबोधित किया। बैठक में आगामी 8 अक्टूबर के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर संयोजकों का गठन किया गया जिसमें अखंड नगर से अच्छे लाल और सियाराम प्रजापति, दोस्तपुर से रामदौर और रामाशीष प्रजापति, कादीपुर से राजेश प्रजापति एवं रंजीत कुमार तथा करौदी कला से डॉक्टर मंगरु राम एवं रामनाथ प्रजापति को जिम्मेदारी दी गई । आगामी 8 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर प्रजापति समाज का होने वाला सम्मेलन बदली महाविद्यालय  अमरेथू  डढ़िया कादीपुर में रखा गया है ।जिला अध्यक्ष माता प्रसाद प्रजापति ने लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र भार्गव एवं जिला उपाध्यक्ष रामसूरत प्रजापति ने किया। मीडिया प्रभारी वेदांत प्रजापति ने समाज की एक जुटता पर प्रकाश डाला इस मौके पर फूलचंद प्रजापति, जमुना प्रसाद, अशोक कुमार, अच्छेलाल, रामदौर,
बेचू राम प्रजापति, मंकू राम प्रजापति, मुन्नालाल, कंपाउंड प्रजापति, रवि प्रजापति, राम आशीष, राम आशीष, रामकेवल, फूलचंद, रंजीत कुमार, विवेक कुमार, शिव बदन आदि प्रजापति समाज के गणमान्य एवं सामाजिक व्यक्तियों की उपस्थित रही ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh