चूहों को भगाने के दो जबरदस्त उपाय , जानकार आप भी हो......
चूहे के बारे में तो हम सब जानते ही हैं। यह बहुत ही ज्यादा उत्पात मचाते हैं। घर में और हमें कई तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह कपड़े कतर देते हैं और जिनके रहने से में कई तरह की बीमारियां भी फैलती है।
और दोस्तों सबसे बड़ी बात यह है कि चूहों को मारने से भी बीमारियां फैलती है रेवीज नाम का खतरा जो कि चूहों को मारने से होता है। तो दोस्तों ऐसे हालत में क्या किया जाए मैं आपके लिए आज ऐसा देसी नुस्खा लेकर आया हूं।
जिसका उपयोग करने से आपके घर में एक भी चूहा नहीं रहेंगे और आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और आपको चूहों को मारना भी नहीं पड़ेगा। तो दोस्तों जिस चीज के बारे में हम आपको बता रहे हैं इस चीज का नाम है। काली मिर्च दोस्तों जिस जगह पर चूहे रहते हैं वहां पर आप काली मिर्च पीसकर छिड़क दीजिए। चूहे वहां पर कभी नहीं आएंगे उसकी गंध से चुए आपका घर छोड़कर हमेशा के लिए बाहर चले जाएंगे।
Leave a comment