Interested News / मज़ेदार ख़बरे

अगर आप भी स्मार्टफोन पर लगाते हैं कवर तो हो जाएं सावधान

आज-कल के इस दौर में हर इंसान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। कम्पनियां आए दिन नए-नए फीचर के साथ फोन लॉन्च करती रहती है। ऐसे में यूजर्स अपने फोन की सेफ्टी के लिए फोन कवर का यूज करता है। पर क्या आप जानते हैं आपको आपके फोन की ये सेफ्टी भारी पड़ सकती है? अगर नहीं तो चलिए हम आज आपको बताते हैं.
हो सकते हैं ये नुकसान?
जिस फोन कवर को आप अपने स्मार्टफोन की हिफाजत के लिए यूज करते हैं वो ही आपके फोन को नुकसान पंहुचा सकता है। ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है पर ये सच है। फोन कवर आपके स्मार्टफोन में दिक्कतें ला सकता है। जो जाहिर है आपके लिए सही नहीं होगा। 
दरअसल, हमारे स्मार्टफोन में कई तरह के सेंसर्स होते हैं। जो कवर लगाने के बाद ब्लॉक हो जाते हैं। जो नेटवर्क कनेक्टविटी को ख़राब करता है। वहीं चार्जिंग के वक्त सामान्य से ज्यादा हीट करने लगते हैं। इसके साथ ही फोन में लगा वैपर चेंबर उस तरह से काम नहीं कर पाता, जैसा कि उसको करना चाहिए। 
कई बार फोन में पानी जाने की वजह भी यही कवर बनते हैं। क्योंकि कई बार कवर की साइड्स में पानी रह जाता है। ऐसे में अगर आप फोन कवर का यूज नहीं करेंगे तो आपके फोन के लिए काफी सुरक्षित रहेगा। 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh