Interested News / मज़ेदार ख़बरे

36 इन्च के दूल्हे व 34 इंच की दूल्हन को देखने को लगी रही भीड़ : भागलपुर


भागलपुर वैसे तो इस समय शादियों का सीजन है और आप भी अपने रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों की शादियों में जा रहे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताएंगे जो थोड़ा हटकर है और मजेदार भी। एक ऐसी शादी जिसके बारे में जानकर आपको हिंदी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के वीरू सहस्त्रबुद्धे की बड़ी बेटी मोना की शादी याद आ जाएगी जिसमें बिना बुलाए तीन दोस्त पहुंच गए थे। हालांकि वे खाने के लिए शादी में गए थे लेकिन बिहार के भागलपुर में बिन बुलाए मेहमान खाने नहीं बल्कि शादी में सेल्फी लेने पहुंचे थे।बता दें कि हम जिस शादी के बारे में बता रहे हैं वो बिहार के भागलपुर में बीते सोमवार को हुई है। इस शादी में सबका फोकस दूल्हा-दुल्हन पर था। इस शादी को अनोखी शादी इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि दूल्हा 36 इंच का और दुल्हन 34 इंच की है। जो हर दूल्हा-दुल्हन की तरह ही भविष्य की सपने संजोए सात फेरे लेकर जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के हो गए। वो कहते हैं न कि इस धरती पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति की जोड़ी भगवान बनाकर भेजते हैं। यह बात यहां शत प्रतिशत सच साबित हो गई है। दूल्हा-दुल्हन के सैथ सैल्फी लेने के लिए लाईन लगी रही और लोग बिना बुलाए भी इस शादी सादी में आये थे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh